किशनगढ़। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा किशनगढ़ इकाई के तत्वावधान में आगामी 4 अगस्त गुरुवार को भगवान पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव (मोक्ष सप्तमी) के उपलक्ष्य में श्री मुनि सुव्रतनाथ मंदिरजी में लड्डू सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। महिला महासभा परिवार, किशनगढ़ ने सभी से अनुरोध किया है कि वे प्रतियोगिता में भाग लें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 3 अगस्त की शाम 7 बजे तक मुनि सुव्रतनाथ मंदिर जी में लड्डू सजाकर जमा कराए जा सकते हैं।
संपर्क सूत्र:- ज्योति पाटोदी मोबाइल 79765-86664 रेखा बाकलीवाल 98291-11980 विनीता कासलीवाल 70146-64955 ऐसी रोचक खबरों के लिए हमारे वॉट्स ऐप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें ।